मारवाड़ी महिला समिति शाखा जयनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

मारवाड़ी महिला समिति शाखा जयनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जे टी न्यूज, जयनगर (मधुबनी):
प्रखंड मुख्यालय जयनगर के मेन रोड स्थित सुरेका अतिथि भवन के सभागार में मारवाड़ी महिला समिति शाखा जयनगर बैनर तले एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इसका विधिवत उद्घाटन जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ,एसएसबी मुख्यालय के समाडेस्टा मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़, सचिव रेखा संथालिया सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा जांगिड़ एवं मंच संचालन आराध्या मुरारका ने किया ।
इस रक्तदान शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी,48 बटालियन एसएसबी ,समाजिक कार्यकर्ता ,महिला सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया इस आयोजित शिविर में कुल 38 लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया ।अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बतलाया कि साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे कि शरीर मे नया रक्त का संचार होता है और जल्द ही रक्त की आपूर्ति शरीर मे हो जाती है ,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अनिल बैरोलिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना सिंह ने बतलाया कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ्य रहता है एवं बीमारी शरीर के करीब नही भटकता है सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे नुकशान नही होता है ।मारवाड़ी महिला समिति शाखा के अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़, सचिव रेखा संथालिया ,आराध्या मुरारका ने संयुक्त रूप से बतलाया कि इस संस्था बैनर तले रक्तदान शिविर ,पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाना ,वाल विकास अंतर्गत मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता,ड्रॉइंग ,खेल सम्बन्धित टूर्नामेंट , रोजगार मुहैया करवाना ,त्वचा दान ,नेत्रदान ,रक्तदान का आयोजन किया जाता है एवं अस्पताल में इलाजरत मरीजो को फल , नास्ता का भी प्रबन्ध कराया जाता है । रक्त संग्रह सदर अस्पताल मधुबनी ब्लड बैंक द्वारा विश्वजीत कुमार एवं उनके साथ आये सदस्यों के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अन्नू मुरारका ,दिनेश जहांगीर,कल्पना सिंह ,रामप्रसाद राउत ,सुभाष सिंह यादव ,राहुल चतुर्थी ,सुरेश कुमार गुप्ता ,रवि साह ,अरूण जैन ,पवन यादव , वरिष्ठ सदस्य तारा डोकानिया ,मधु सुरेका रक्तदान प्रमुख रीमा सरावगी ,नरेश दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button