सांसद ने किया प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
नगर परिषद द्वारा निर्मित कम्पोस्टिंग एवं प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि इसकी लागत तीन करोड़ चालीस लाख है। इस प्लांट से शहर के कूड़े का निस्पादन होगा। जैसे गिले कचड़े से जैविक खाद एवं प्लास्टिक से फरनीस ऑयल बनेगा जो कि रोड पिचिंग एवं अन्य जगहों पर काम में आता है।उन्होंने कहा कि प्लाट में इनसुलेटर भी लगने का काम प्रकिया में है इससे शहर में कूड़ा जीरो हो जायेगा। अन्य जगहों पर फेंके कूड़े का भी निस्पादन इसलेटर में हो जायेगा। शहर के प्रत्येक घरो में हाउस डस्टबिन का वितरण इसी माह शुरू होगा, साथ ही घर घर से कचरा लेने के लिए नए एनजीओ का भी निविदा कर दिया गया है । नगर परिषद बिहार में पहला परिषद होगा जो हरा और नीला डब्बा के अलावा एक पीला डब्बा भी देने जा रही है जिसमें मेडिकल वेस्टेज रखा जायेगा।

श्री सिंह ने मोतिहारी नगर वासियों से अपील किया है कि शहरवासी सहयोग करें एवं गांधी और मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए सक्रिय भूमिका निभायें।गौरतलब है कि उक्त सेग्रिगेशन प्लांट की स्थापना वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना के प्रयास से हुआ था।जिसका उद्घटान आज सम्पन्न हुआ।उद्घाटन के अवसर पर जमला,मोतिहारी स्थित सेग्रिगेशन प्लांट पर बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना,मुख्य पार्षद अंजू देवी,उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव,नगर पार्षद अमरेंद्र अभय सिंह विजय कुमार श्याम कुमार हरेंद्र कुमार कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक सहित नगर परिषदकर्मीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थेl उक्त आशय की जानकारी नगर पालिका कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने दी

◆◆◆

Related Articles

Back to top button