अवैध होल्डिंग टैक्स के वसुली के खिलाफ डीएम से मिला डा० नितीश
अवैध होल्डिंग टैक्स के वसुली के खिलाफ डीएम से मिला डा० नितीश
जे टी न्यूज, बैलदोर/खगड़िया:
मनमाने एवं अवैध होल्डिंग टैक्स के वसुली को लेकर डीएम से मिला डा० नितीश
बैलदौर नगर पंचायत का मामला। बैलदौर नगर पंचायत में मनमाने एवं अवैध ढ़ंग से होल्डिंग टैक्स वसुली किये जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन सुराज पार्टी के नेता डा० नितीश ने खगड़िया जिलाधिकारी से मिलकर एवं आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है। डा० नितीश ने अपने दर्जनों स्थानीय लोगों के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया की बैलदौर नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों कि मनमानी चरम सीमा पर है। नितीश ने बताया की होल्डिंग टैक्स मनमाने ढंग से वसुली की जा रही है। उन्होंने कहा की नगर पंचायत के लोग अवैध एवं मनमाने होल्डिंग टैक्स से काफी परेशान हैं। नितीश ने बताया की इस संबंध में नगर विकास विभाग को भी इमेल किया गया। मौके पर स्थानीय बच्चन कुमार, केशव कुमार, रघुवंश कुमार, बबलू कुमार, संजय कुमार, सुरज कुमार, पंकज सोनी, राकेश कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


