नहाने के दौरान दो बच्चे एक बच्ची डूबे, बच्ची की मौत
नहाने के दौरान दो बच्चे एक बच्ची डूबे, बच्ची की मौत
जे टी न्यूज, खगड़िया: पसराहा थान क्षेत्र के बन्देहरा में पानी से भरे गड्ढे दो बच्चे एक बच्ची डूब गए। दो बच्चे को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। एक बच्ची कि इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रणविजय यादव उर्फ कारेलाल की 8 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई। सरपंच प्रतिनिधि रणवीर कुमार ने बताया कि बन्देहरा निविसी लागिन यादव के पुत्र फोकस कुमार, बिट्टू साह के पुत्र गोलू कुमार तथा रणविजय उर्फ कारे की पुत्री मुस्कान कुमारी चोरी छुपे गांव से पूरब खेत मे बने गड्ढे में नहाने गया था। जिससे घटना घटीत हुआ। बच्चे को डूबते देख किनारे खड़े बच्चों ने सोर मचाया। सोर सुन कर ग्रामीणों ने तीनों को गड्ढे से निकल। पसराहा 112 तत्काल सेवा की टीम मौके पर पहुँच कर मुस्कान कुमारी को हॉस्पिटल ले गया।जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि बन्देहरा में तीन बच्चे नहाने के दौरान गड्ढे में डूब गया था। एक की मौत डूबने से हो गई। जबकि दो को सकुशल निकाला गया। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है। वही मौके पर गुरुवार को जदयू नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील सिंह अपने स्तर से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया हैं साथ ही उनके इस दुख भरी-घड़ी में उनके दुख बांटने के लिए बंदेहरा ग्राम पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए है।


