पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई को प्राथमिकता देगी महागठबंधन की सरकार- तेजस्वी यादव

 

* महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार रंजीत राम के पक्ष में बरहेत्ता विद्यालय पर किया सभा को संबोधित

जेटी न्यूज

समस्तीपुर5 नवंबर 2020:

15 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया. बात कुछ किया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही रहा. आज बेरोजगारी, महंगाई व गरीबी से आम जनता त्रस्त हैं. हमारी सरकार बनेगी और हम बिहार की जनता के समग्र विकास के लिए इस क्षेत्र का भी भरपूर विकास करेंगे. महागठबंधन की सरकार राज्य सहित इस क्षेत्र की जनता की आर्थिक उत्थान को प्राथमिकता देगी. गुरुवार को कल्याणपुर प्रखंड के बरहेत्ता मध्य विद्यालय पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में ये बातें कही. महागठबंधन के भाकपा माले समर्थित उम्मीदवार का० रंजीत राम के तीन तारा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील उन्होंने की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिलांचल की धरती पर आप महागठबंधन को पूर्ण समर्थन दीजिए. हमारी सरकार बनी तो वृद्धावस्था पेंशन 1 हजार रूपये किया जाएगा. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा. आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका समूह के कर्मियों को मानदेय दुगुना किया जाएगा. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को पढ़ाई, कमाई, दवाई एवं सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लडने की बात कही. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई तय है.नई सरकार के गठन के साथी हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. बेरोजगारी की समस्या दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन मुखिया कविता देवी एवं रामनाथ राय एवं ने किया. सभा को संबोधित उम्मीदवार रंजीत राम, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, रामचंद्र राय, बृजनंदन पासवान, माकपा के भोला राय, राघवेंद्र राय, लाला प्रसाद, डा० एसएमए ईमाम, कांग्रेस के रंधीर राय, राजद के जयशंकर राय, विश्वनाथ राम, नीलम देवी, विधायक आलोक मेहता, मनोज ठाकुर, उमा राय, अजीत सहनी, में तुफैल, मो० अंसार, उपेंद्र राय, भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी, सुखलाल यादव, अभिषेक कुमार, मयंक कुमार, ऐपवा के बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, मुखिया सुनील कुमार सुमन, आइसा के सुनील कुमार, लोकेश राज समेत दर्जनों महागठबंधन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. सभा में उमड़ी भीड़ चर्चा का विषय बना रहा.

Website Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button