खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई

खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर श्याम सेवा मंडल के द्वारा 23 वां श्याम ज्योति जागरण के अवसर श्याम परिवार की ओर से खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई जो कि मेन बाजार स्थित सतनारायण भगवान मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होकर निकली। बाबा खाटू श्याम का ‘श्याम गुणगान महोत्सव’ धूमधाम से मनाते देर रात तक भजनों के साथ चलता रहा।

यात्रा में सजे खाटू श्याम बाबा की झांकी निकाली गई वहीं विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां भी शामिल रही। शोभा यात्रा के दौरान भक्त गण अपने हाथ में बाबा का ध्वज लेकर पीले वस्त्र धारण कर चल रहे थे। महिलाएं भी पीले वस्त्र धारण किए हुए बाबा के गीत गाते हुए चल रही थी। डीजे पर बजे रहे भजन मैं तेरी कठपुतली बाबा.., सांवरे से मिलने मैं चली.आदि पर श्रद्धालु झूमते-गाते और श्री श्याम के जयकारे लगाते नजर आए।निशान यात्रा के पीछे भक्तों की टोली श्याम भजन के साथ झूमते नाचते चल रही थी।

यात्रा में झांकी का आकर्षण रहा। राधा कृष्ण और शिव पार्वती की झांकी सराहनीय रही। निशान यात्रा पूर्ण होने के बाद मंदिर में श्याम पूजा की गई। देर रात तक चली पूजा में श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर संस्था के सदस्य सुनील बैरोलिया, सचिन बैरोलिया,प्रशांत सराफ,रोशन बैरोलिया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्याम बाबा का ज्योति जागरण धूमधाम से मनाया जा रहा है । जागरण में गायक मयंक अग्रवाल,विभा मिश्रा,मनीष रूद्र एवं स्थानीय कलाकार बाबा के गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर रहे थे। जागरण के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया इस मौके पर मनोज मुरारका,सुमित सिंघानिया,ऋषभ केजरीवाल,शशि बाबा,पंकज बंका,मयंक, सोनू जोशी,राजू अग्रवाल,नीलेश सरावगी दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button