छत का रेलिंग टूट जाने बच्चे की मौत माँ जख्मी, अस्पताल में अव्यवस्था रहने का लगाया आरोप

छत का रेलिंग टूट जाने बच्चे की मौत माँ जख्मी, अस्पताल में अव्यवस्था रहने का लगाया आरोप

जे टी न्यूज, खगड़िया: मानसी नगर पंचायत के वार्ड न०:-13 में छत की रैलिंग टुट जाने के कारण जहाँ 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गया वहीं माँ जख्मी हो गई। बताया गया की मानसी नगर पंचायत वार्ड न० 13 चकहुसैनी निवासी रोहित का पत्नी सरस्वती देवी अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ छत पर था जहाँ छत से नीचे उतर रही थी की अचानक रैलिंग टुट गया जहाँ सरस्वती देवी अनियंत्रित हो गई ओर पुत्र के साथ नीचे गिर गई। परिवार के लोगों ने मानसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र लाया जहाँ तेजस कुमार को मृत घोषित कर दिया तो वहीं सरस्वती देवी को खगड़िया सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोगों आरोप लगाया की मानसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में अव्वस्था कायम है, चिकित्सक गायब था ओर रेफर करने के बाद एम्बुलेंस नहीं दिया गया। मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने कहा की अगर मानसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में बच्चे को सही इलाज होता तो बच सकता था, उन्होंने कहा की चिकित्सक गायब रहने की बात सामने आ रहा है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव से पुछे जाने पर बताया की बच्चे का इलाज किया किया गया, गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। प्रभारी ने कहा चिकित्सक अस्पताल में मौजूद था। पुछे जाने पर डा० राजीव ने कहा एम्बुलेंस क्षेत्र में रहने के कारण एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सका जहाँ परिवार के द्वारा तत्काल प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिये भेज दिया गया। बतातें चलें की मानसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में दो एम्बुलेंस है लेकिन इलाज के वक्त दौनों एम्बुलेंस क्षेत्र में था डा० राजीव ने बताया। इधर परिवार के लोगों ने कहा की अगर एम्बुलेंस तुरंत मिल जाता तो बच्चे बच सकता था। मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया ओर हर संभव मदद देने की बात कहा।

Related Articles

Back to top button