कुर्मी समुदाय को किसी विधानसभा से मिलें टिकट : अजय पटेल
कुर्मी समुदाय को किसी विधानसभा से मिलें टिकट : अजय पटेल
जे टी न्यूज, सीतामढ़ी : सोनबरसा निवासी युवा जनता दल यू. के प्रदेश महासचिव एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर जिला में कुर्मी समाज को विधानसभा टिकट दिये जाने की मांग रखी। अजय पटेल ने मंत्री श्रवण कुमार से बताया कि सीतामढ़ी जिला में 5 से 6 विधानसभा ऐसा है जिसमें कुर्मी समुदाय बहुसंख्यक है। अगर पार्टी कुर्मी समाज के साथी को टिकट देती है तो भारी मतों से विजयी होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे। इसलिए कुर्मी समाज से किसी को जदयू का प्रत्याशी बनाया जाए। अजय की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने भरोसा दिया।


