एक पेड़ माँ के नाम: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

एक पेड़ माँ के नाम: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित जे टी न्यूज, मधेपुरा :
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का आयोजन बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि “इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गई थी। इसका उद्देश्य वृक्षों की संख्या बढ़ाना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।”एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा, “भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान सर्वोपरि है। माँ के नाम पर पौधा लगाना एक महान कार्य है, जो भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा का संदेश भी देता है।”कैप्टन गौतम कुमार (सिंडिकेट सदस्य) ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने पेड़ों की देखभाल की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि “पेड़ लगाना पर्याप्त नहीं है, उनकी निरंतर देखभाल भी आवश्यक है।”इस अवसर पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर असीम आनंद, कुंदन कुमार सिंह एवं नीतीश कुमार, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, बी.एड. विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, बीबीए विभाग के रूपेश कुमार, राजदीप, विभूति कुमार, अशोक मुखिया, मोती कुमार, सुनील कुमार सहित कई शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button