महंगाई रोकने का वादा कर सत्ता पर काबिज सरकार फिर बढ़ाई डीजल- पेट्रोल की कीमत- सुरेन्द्र

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता तो देश में महंगा क्योंं- माले

समस्तीपुर

डीजल एवं पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा

कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत काफी घट गई है तो एक्साइज ड्यूटी के नाम पर पुनः ₹3 प्रति लीटर कीमत बढ़ाना सरकार की जनविरोधी कदम है।

सरकारी इसे वापस ले अन्यथा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई रोकने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि की कीमत बढ़ाकर इसे लोगों की पहुंच से दूर करती जा रही है।

इस तरह बढ़ती महंगाई से लोगों की क्रय शक्ति घटेगी और अंततः मंदी में इजाफा होगा। यह मूल्यवृद्धि देशहित में धातक साबित होगा।

सरकार इसे अविलंब वापस लें।

रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

Related Articles

Back to top button