अनुसूचित जाति की महिला के साथ अमानवीय घटना पर भाजपा ने किया दोषियों पर करवाई की मांग

अनुसूचित जाति की महिला के साथ अमानवीय घटना पर भाजपा ने किया दोषियों पर करवाई की मांग

जे टी न्यूज़, सासाराम (रोहतास) : बीते दिनों जिले के दिनारा प्रखंड अंतर्गत गौरा ग्राम में अनुसूचित जाति के अजय पासवान की पत्नी सरिता देवी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय घटना की सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा गठित शिष्टमंडल पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री जनक चमार, सुबोध पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील कुमार के अगुवाई में मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर विस्तृत जानकारी लिया व जिला प्रशासन से बात कर दोषियों पर शीघ्र कारवाई करने हेतु दवाब बनाया। विदित रहे कि स्थानीय प्रशासन इस मामले को दबाने का भरसक कोशिश कर रहा है। लेकिन भाजपा के रहते दलित समाज के साथ अन्याय नहीं होगा। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कारवाई नही हुई तो रोहतास जिला भाजपा संगठन आने वाले दिनों में अनुसूचित जाति परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ सासाराम में धरना प्रदर्शन करेगी। मिलने वाले में दिनारा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button