अवधबनिया जाति के ग्राम इकाई का बैठक संपन्न

अवधबनिया जाति के ग्राम इकाई का बैठक संपन्न जे टी न्यूज, दलसिंहसराय : प्रखंड के बम्बैया हरलाल पंचायत अन्तर्गत सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजसेवी श्री महावीर महतो के आवास पर उनकी अध्यक्षता में अवधबनिया संघ की बैठक आयोजित की गयी। संगठनात्मक विकास हेतु सम्पन्न इस बैठक में नई कमिटी का गठन किया गया। ग्रामीण हरिदेव महतो को अध्यक्ष सिकंदर महतो को उपाध्यक्ष, राम दर्शन महतो को सचिव , राजीव कुमार को संयुक्त सचिव एवं प्रसिद्ध वकील रामाकांत महतो को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया । मौके पर अवधबनिया जाति के समस्त ग्रामवासी मौजूद थे ।
बैद्दनाथ महतो, राम पुकार महतो, रंजीत महतो ,महेंद्र प्रसाद महतो एवं दुलारचंद महतो ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई । स्थानीय ग्राम निवासी एवं शिक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि अवधबनिया जाति को संगठित कर ही विकास का कोई कार्य किया जा सकता है अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई ।

Related Articles

Back to top button