विधायक ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण निरीक्षण

विधायक ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण निरीक्षणजेटीन्यूज/मधुबनी
बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीना कामत ने शुक्रवार को खजौली प्रखंड की कन्हौली पंचायत का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने लोहिया चौक पर बन रही कालीकृत सड़क का निरीक्षण किया। संवेदक को कई आवश्यक सुझाव दिए। लोगों की शिकायत पर विधायक ने उक्त सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। लोगों के अनुसार पीचिंग की मुटाई, गिट्टी के आकार व अलकतरे का उपयोग प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हो रहा है।
मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिओम सिंह, वीरेन्द्र कामत, अर्जुन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।

Related Articles

Back to top button