दलित, एवं पासवान विरोधी राज्य की एनडीए सरकार: पशुपति कुमार पारस

विधान सभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की सुत्रधार बनेगी रालोजपा- पशुपति कुमार पारस

दलित, एवं पासवान विरोधी राज्य की एनडीए सरकार: पशुपति कुमार पारस / विधान सभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की सुत्रधार बनेगी रालोजपा- पशुपति कुमार पारस जे टी न्यूज़, पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान में बिहार की स्थिति बद से बत्तर है हर दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म एवं भ्रष्टाचार की खबरें ही राज्य में सुर्खिया बनी रहती है। पारस ने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं पूरी तरह से कुशासन व्याप्त है। पशुपति पारस ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं छोटी-छोटी बच्चिओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना घट रही है अपराधी पूरी तरह से बेलगाम है अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पटना के संवेदनशील और पाॅस इलाके में खुलेआम दिन-दहाड़े गोलीबाड़ी कर असानी से फर्रार हो जाते है । पुलिस हाथ पे हाथ रखकर बैठी रहती है । राज्य की राजधानी पटना क्रायम कैपिटल बन गया है जिस राज्य का मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हो उस राजय में सरकार और शासन कौन चला रहा है किसके सहारे राज्य की सरकार चल रही है यह भी बहुत बड़ा सवाल बन चुका है । नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी बिहार काफी पिछड़ा राज्य की श्रेणी में खड़ा है। वर्तमान एनडीए सरकार पूरी तरह से दलित एवं पासवान विरोधी है दलितों पासवानों एवं वंचितों की वर्तमान एनडीए की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है थाना हो ब्लाॅक हो अनुमंडल हो बिना घुस दिये हुए लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है राज्य का ऐसा कोई भी राज्य सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं है जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार नहीं व्याप्त है खुलेआम घुस मांगा जाता है। पशुपति पारस ने कहा कि मैं बिहार के हर जिलें में घुम रहा हूं और जहां भी जा रहा हूं जनता के बीच सत्ता परिवर्तन की आवाज सुनाई दे रही है। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता का परिवर्तन हो तय है । राज्य की जनता बदलाव चाहती है। विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की सुत्रधार बनकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उभरेगी और हमारी पार्टी समाजिक न्याय शक्तियों के साथ गठबंधन कर राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। आज से कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरपुर में एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की कोशिश की गई वह बच्ची मुजफ्फरपुर के एस०के०एम०सी०एच० में दावा के अभाव में तरपती रही बाद पी०एम०सी०एच० में वह चार – पाँच घंटे तक बेड के अभाव में गाड़ी में ही दम तोड़ दी। इस घटना ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमें की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार चुनावी दौड़े पर बिहार आ रहे है, क्योंकि उनकों पता है कि बिहार की जनता एनडीए की सरकार को हटाने का मन बना चुकी हैे लेकिन प्रधानमंत्री बिहार में कितनी भी सभाये कर ले या कितना भी बिहार का दौड़ा कर लें, विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन तय है । उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है और जिस गठबंधन में उनके दल को ज्यादा सम्मान मिलेगा वहां हम जायेगे। बाबा साहब का अपमान संसद में भाजपा के गृह मंत्री के द्वारा किया गया और प्रधानमंत्री बाबा साहब का हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। पारस ने कहा कि लालू प्रसाद जी के जन्म दिन पर बाबा साहेब अम्बेडकर के तस्वीर को लेकर जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है लालू प्रसाद कभी भी अम्बेडकर साहब का अपमान नहीं कर सकते। लालू प्रसाद और हमारे पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान ने लंबे समय तक एक साथ काम किया और अम्बेडकर साहेब के सपने को जमीन पर उतारने का काम किया । भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अंबेडकर विरोधी है भाजपा और आरएसएस ने हमेशा अम्बेडकर साहेब का अपमान किया है भाजपा कभी भी अम्बेडकर साहेब और दलितों की हितैषी नहीं रही है। उन्होंने कहा चैकीदार व रखवार पद पर गांव में आजादी के समय से ही पासवान समाज के लोग काम करते आ रहे है। पासवान का मतलब ही रक्षक होता हैं और यह समाज स्वाभिमानी होता है। मगर आज राज्य सरकार दफेदार और चैकिदार पद को सामान्य बहाली की ओर ले जाने की साजिश कर रही है सरकार के इस मंसूबे को हम कभी भी कामयाब नहीं होने देगें और इसका जोरदार विरोध हम करेंगे। इससे पूर्व भी जब बिहार में नीतिश कुमार की सरकार बनी थी तब दलित और महादलित में समाज को तोड़ने का काम हुआ था। संवाददाता सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया । संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महताब आलम दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह राजेन्द्र विश्वकर्मा ,चन्दन कुमार, राधाकान्त पासवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button