पुलिस ने किया 42 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार
पुलिस ने किया 42 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार
जे टी न्यूज, मधुबनी. जिले के लदनियां थाना की पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना पर भूतहा गांव में रविवार को करीब दो बजे 48 वर्षीय प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप महतो पिता जलेश्वर महतो को 42 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पकड़े जाने की बात कही है।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने एएसआई मो. शमशेर के आवेदन पत्र के आलोक में 21 जून 025 को कांड संख्या-211/ 025 अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि एएसआई मो. शमशेर को दलबल के साथ खाजेडीह चौक पर 1 बजकर 40 मिनट में वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि भूतहा गांव में 48 वर्षीय प्रदीप महतो उर्फ प्रदीप सिंह घर में शराब छुपा कर रखा जा रहा है। और वो शराब खरीद बिक्री करता है। पुलिस बल के साथ
सूचना सत्यापन के लिए भूतहा एएसआई मो. शमशेर चिंहित स्थल पर पहुंचा। प्रदीप महतो के घर का तलाशी किया । घर में शराब नहीं मिला।
एएसआई मो.शमशेर के मुताबिक जब हमलोग प्रदीप महतो के घर छापेमारी कर भूतहा से प्रस्थान किया तो देखा कि पुल के पास एक व्यक्ति जुट बोरा में कुछ लेकर जा रहा है। पुलिस गाड़ी आते देख वे जुट बोरा पटककर भागने लगा। हमलोग खदेड़ने लगें। और खदेर कर पकड़े जाने पर उससे पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 48 वर्षीय प्रदीप महतो उर्फ प्रदीप सिंह बताया। जुट बोरा तलाशी में 42 बोरा नेपाली देसी शराब था।
थाना अध्यक्ष के मुताबिक बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू किया गया है। शराब खरीद फरोख्त करना संगीन अपराध है।


