एनडी कॉलेज में कोविड 19: बहु विषयी दृष्टिकोण एवं सतत विकास के रणनीतिक अवसर” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

एनडी कॉलेज में कोविड 19: बहु विषयी दृष्टिकोण एवं सतत विकास के रणनीतिक अवसर” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। शनिवार को पटोरी स्थित एनडी कॉलेज के वनस्पति शास्त्र, जन्तु शास्त्र एवं राजनीतिक शास्त्र के संयुक्त तत्वाधान मे “covid-19: बहु विषयी दृष्टिकोण एवं सतत विकास के रणनीतिक अवसर” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरणविद,समाजसेवी एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में कई ख्याति प्राप्त विद्वानों ने भाग लिया एवं अपने -अपने विचार दिए। अतिथियों एवम् प्रतिभागियों  के स्वागत संबोधन के साथ वेबिनार का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा सिंह ये विषय प्रवेश कराया।

तत्पश्चात महा विद्यालय के प्रधानाचार्य सह संरक्षक डॉ. बीके चौधरी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत परंपरागत तरीके से मंत्रोच्चारण के साथ किया गया एवम् सतत विकास की अवधारणा को अध्यात्म से जोड़कर इसे भारतीय संस्कृति की उपज बताया तथा समतामूलक समाज की कल्पना की । अतिथि के रुप में आमंत्रित पर्यावरण एवं अवशिष्ट प्रबंधन डिवीजन,नई दिल्ली के निदेशक डॉ श्री सुनील पांडे ने अपने कीनोट ऐड्रेस में आज के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण से संबंधित समस्याओं, उसके निदान एवं अवशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न आयामों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व वरिष्ठ संपादक एवं समाजसेवी श्रीअशोक कुमार मिश्रा ने कोना रूपी वैश्विक महामारी से मानव को हो रही क्षति पर चिंता जताई एवं सरकार द्वारा सतत विकास के नए मॉडल तैयार करने की पर जोड़ दिया। वेबिनार के तकनीकी सत्र में चर्चा हेतु आमंत्रित विषय विशेषज्ञों के रुप में डॉ. रंजना, प्रोफेसर आरके वर्मा, प्रोफेसर पूनम कुमारी, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार एवं प्रोफेसर जितेंद्र नारायण ने कोविड-19 के परिपेक्ष्य में सतत् विकास के  विभिन्न प्रक्षेत्रों यथा कृषि ,पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, अर्थ व्यवस्था, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की आज के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता आदि विषयों पर अपने -अपने विचार व्यक्त किए एवं इस चुनौती को अवसरों में बदलने के उपायों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित  आईजीएनटीयू, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के कुलपति  प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता आदि विषयों पर काफी रोचक, लाभकारी , विषय संदर्भित एवं प्रेरक व्याख्यान देकर अपने आशीर्वचनों से अनुगृहित किया। अंत में डॉ. गौतम कुमार ने  सभी आमंत्रित अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों, सहयोगियों, मीडिया पर्सन्स एवं इस कार्यक्रम से संबंधित उन सभी व्यक्तियों का जिनका कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान रहा है, सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं सबों को आभार साहित धन्यवाद ज्ञापित कर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से वेबिनार के समाप्ति की घोषणा की। वेबिनार का आयोजन  प्रो. आफताब आलम, डॉ. प्रणव कांति, एवं डॉ. पूर्णिमा सिंह के संयोजन एवं डॉ. गौतम कुमार के कुशल  प्रबंधन एवं नेतृत्व में किया गया।

Related Articles

Back to top button