राम राय उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक

राम राय उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर के हसनपुर में गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक राम राय उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता एवं किसान सभा के जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। गन्ना किसानों को हो रहे कई ज्वलंत समस्या पर विचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप गन्ना उत्पादन में काफी खर्च के बावजूद बिहार सरकार एवं मिल प्रबंधन द्वारा मुल्य वृद्धि पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।जिससे गन्ना किसान घाटे में जा रहे हैं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा गन्ना की खेती में किसानों को मुनाफे की बात दुर लागत पुंजी भी नहीं मिल रहा है। किसानों को समय पर चलान नहीं मिलने से दोजी गन्ना की बात दुर मुरहन गन्ना का फसल भी बर्बाद हो रहा है ।और समय पर दूसरी फसल लगाने में भी कठिनाई हो रही है। इसलिए हम मांग करते हैं गन्ना का प्रति क्विंटल ₹500 निर्धारित करने एवं ससमय किसानों को गन्ना कटाई चालान मुहैया की जाए। 27 जनवरी को गन्ना किसानों की बैठक कर सम्मेलन की तैयारी की जाएगी। बैठक में किसान सभा जिला मंत्री मंत्री सत्यनारायण सिंह जय जय राम यादव वयास नंदन राय पप्पू कुमार केदार राय नवीन सिंह अनिल मिश्र संजीव कुमार राय मदन मोहन झा सहित दर्जनों किसान भाग लेकर चीनी मिल के कूव्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button