स्वच्छताकर्मियों के मांगों लेकर पप्पू डोम का होगा शंखनाद
स्वच्छताकर्मियों के मांगों लेकर पप्पू डोम का होगा शंखनाद
जे टी न्यूज, परवत्ता,खगड़िया :परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्डों में काम करने वाले स्वच्छता कमी को कई माह से बेतन व कार्य नहीं करने का प्रशासन द्वारा आदेश देने को लेकर आक्रोशित दिखे ।इस संबंध में परवत्ता नगर क्षेत्र के अंतर्गत अगवानी ग्राम पहुंचकर स्वच्छता कर्मियों से मिले और स्वच्छता कर्मियोंर्मियों ने अपनी अपनी आपबीती कहानी बताते हुए कहा हमारा नेता पप्पू डोम हम लोग के समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे हैं । बोले बिपिन मल्लिक प्रशासन के द्वारा हम लोगों को झूठा आश्वासन देकर दिगभ्रमित करते जा रहे हैं Iवहीं कई महिला स्वच्छता कर्मियों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा जबकि राजद के प्रदेश सचिव पप्पू डोम ने कहा स्वच्छता कर्मियों के मांगों को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिए गए है, अश्वासन मिला है और ससमय मांगें पुरी नहीं होने पर 4 तारीख को बृहत पैमाने पर आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा । राजद नेता ने कहा आज हमारे समाज से छुआ छुत के साथ ही सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा आंदोलन का रूपरेखा तैयार करने को लेकर डोर टू डोर समस्याओं को लेकर जा रहे हैं तथा आंदोलन को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं । मौके पर कई स्वच्छता कर्मी व महिला मौजुद रहे ।



