मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
जे टी न्यूज, अररिया :
फुटबॉल के प्रति जागरूकता फैलाने और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब , अररिया द्वारा आज नेताजी सुभाष स्टेडियम में नि:शुल्क एवं आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर आगामी 15 जुलाई 2025 तक चलेगा।शिविर के पहले दिन कुल 13 नए खिलाड़ियों ने भागीदारी दर्ज कराई, जबकि क्लब के नवोदित खिलाड़ी भी शामिल हुए। सभी को क्लब के कप्तान मो० कैफ की देखरेख में प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया।जनभागीदारी का आह्वान
क्लब ने अररिया के फुटबॉल प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिदिन शाम 4 बजे स्टेडियम पहुंचकर उभरते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और खेल भावना को प्रोत्साहित करें।

