प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में हुई समीक्षा 
जेटीन्यूज/ मधुबनी
लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एक विशेष समीक्षात्मक बैठक हुई। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन की देखरेख में आयोजित इस प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, टीकाकरण, सर्वे, परिवार नियोजन कार्यक्रम व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में एमओआईसी, बीएचएम, बीपीएम, आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, सीसीएच, सभी स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम व आशा फैसिलेटर शामिल हुए।


