गृह रक्षक भर्ती शारीरिक जांच में शामिल हुए 842 अभ्यर्थी
गृह रक्षक भर्ती शारीरिक जांच में शामिल हुए 842 अभ्यर्थी
जे टी न्यूज, मधुबनी : विज्ञापन संख्या 01/25 के आलोक में मधुबनी जिला में गृह रक्षको के स्वच्छ नामांकन के लिए आज दिनांक 24 6.2025 को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 पुरुष अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र जारी किया गया था जिसमें से कुल 842 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्मिलित हुए 842 अभ्यर्थी में से 240 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। ऊंचाई के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 22 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। इस प्रकार आज दिनांक 24.06.2025 को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक की परीक्षा में कुल 218 अभ्यर्थी सफल हुए.
