केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी पहुंचे बाबा नगरी

 

अक्टूबर-नवंबर माह तक चालू हो जाएगा एयरपोर्ट- निशिकांत दुबे
जेटी न्यूज/ ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
देवघर-पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पूरी देवघर पहुंचे।वहीं उनके स्वागत के लिए गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुवे सहित भाजपा के कई लोग मौके पर मौजूद थे।कर्यक्रम के दौरान उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी देवघर में बन रहे नव निर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल,डीआरडीए प्रोजेक्ट और रनवे का निरक्षण किया और हो रहे कार्यों को लेकर कई विन्दुओं पर चर्चा किया गया।इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पूरी ने वृक्षा रोपण भी किया।

वही मौके पर उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि जब किसी एयरपोर्ट का ऑपरेशनल करते हैं तो जरूरी होता है जो भी हमारे यात्री चाहे हैं वे बिजनेश मेन हो या श्रद्धालु उनके लिए हवाई अड्डे के आस पास कुछ फेसिलिटी होना चाहिए जैसे एरोसिटी।कुछ बर्ष पूर्व एक प्रपोजल आया था उसमें यह हमारा जोवाएंट भेंचर है एयर ऑथोरिटी और राज्य सरकार का जिसमें 51 और 49 प्रतिसत का हिसाब है इसको देखते हुए काम आगे बढ़ाएंगे।

वही सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरी जी मंत्री बने यह मेरे लिए शोभाग्य की बात है और इनके मन में पिछड़े इलाको को विकास करने की प्रबल इच्छा है।कोबिड 19 के चलते कुछ लेट अवश्य हुआ है पर उम्मीद है अक्टूबर या नवंबर माह से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा ।

वहीं इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button