अमृतकाल नहीं अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा देश : बी के हरिप्रसाद
अमृतकाल नहीं अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा देश : बी के हरिप्रसाद 
जे टी न्यूज़, पटना : देश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। यह अमृतकाल नहीं बल्कि देश के लिए राहुकाल है। बिहार में 33 घोटाले गिनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने घोटालों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है, ये बातें कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बी के हरिप्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बी के हरिप्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51 वें बिहार दौरे पर 200 सभाएं करने वाले घोषणावीर प्रधानमंत्री के एक दौरे पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। मेक इन इंडिया के नाम पर इंजन फैक्ट्री जिसे यूपीए ने शुरू किया अपना नाम दे दिया और चीनी मिल को चालू करने का वादा करने वाले पीएम अब तक बिहार के चीनी मिल के चीनी से चाय नहीं पी पाएं। संविधान बदलने को लेकर 400 पार का दावा करने वाले पीएम मोदी के नारे को लोगों ने ठुकराने का काम किया। संसदीय परम्परा और संसद की सुप्रीमेसी को वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है। संवैधानिक संस्थाओं को भी इन्होंने पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। प्रत्येक राज्यों में नियुक्त राज्यपाल केंद्र सरकार के इशारे पर गैर भाजपाई सरकारों को परेशान कर रही है। मीडिया पर बोलते हुए कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य बी के हरिप्रसाद ने कहा कि मीडिया को पूरी तरीके से नियंत्रित कर दिया गया है। उन्होंने इस दौर को अघोषित आपातकाल करार देते हुए कहा कि जो सवाल करेगा उसे जेल में भेजने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। गुजरात मॉडल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत कुछ और है लेकिन उसे छिपाकर हौव्वा बनाया गया है। देश को गांधी और गोडसे के बीच लाकर छोड़ दिया गया है। आपातकाल को गैर संवैधानिक कहने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी दबाव में देश को अराजकता की ओर झोंकने वाले अमेरिकी पोषित नेताओं, गुंडों और अराजक तत्वों को जेल में संवैधानिक तरीके से आपातकाल लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने इनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कराई। आजादी की लड़ाई में संघ ने देश की खिलाफत की थी और उन्हीं तत्वों को लेकर अमेरिका ने फंडिंग कर देश में अराजकता पैदा कराई।
संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान , विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा , प्रेमचंद्र मिश्रा , राजेश राठौड़ , ब्रजेश प्रसाद मुन्नन , डॉ संजय यादव , रीता सिंह , शिशिर कौण्डिल्य मौजूद थे।

