वैशाली राइस मिल ने बांका इंटर प्राइजेज के साथ की एक करोड़ का धोखाधड़ी

वैशाली राइस मिल ने बांका इंटर प्राइजेज के साथ की एक करोड़ का धोखाधड़ी जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : उजियारपुर बांका एंड बांका फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड और माहि ट्रेडर्स के संचालक निशांत कुमार अनुराधा बांका जिन्होंने दो महीना पहले वैशाली राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड जिनके संचालक शिवजी साह तथा सविता देवी को लगभग एक करोड़ का चावल तथा धान दिया जिसका पैसा के बदले चेक दिया जो चेक क्लियर नहीं हुआ, और चेक क्लियर होने से पूर्व ही शिवजी साह ने चेक को स्टॉप पेमेंट कर दिया और जब बांका एंड बांका प्राइवेट लिमिडेट के संचालक के द्वारा पैसा के लिए उन्हें फोन किया गया की आपका चेक नहीं भजा हैँ और इसकी प्रति उन्होंने शिवजी साह को व्हाट्सप्प पर सुचना दिया लेकिन कोई जवाब शिवजी साह के द्वारा नहीं आया! अतः निशांत कुमार ने इस बात को मिडिया को सुचना दिया की दिसंबर 2024 से शिवजी साह के साथ रोजगार कर रहे हैँ लेकिन हर पर पेमेंट कर दिया जाता था लेकिन इस बार ड़ो महीना से पेमेंट रोक दिया गया हैँ जो लगभग एक करोड़ का मामला हैँ!

Related Articles

Back to top button