प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन
प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जे टी न्यूज, विभूतिपुर(विनय कुमार राय) : आज ही प्रखंड कार्यालय विभूतिपुर परिसर में ही स्थित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के द्वारा फीता काट कर किया गया l इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (पदेन सचिव) चंद्रमोहन पासवान भी मौजूद थे. इस अवसर पर उपस्थित बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल सहित अन्य सभी नामित पदाधिकारी, सदस्य गण, जनप्रतिनिधि गण , प्रबुद्ध लोग तथा मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे. सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति भवन में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी तथा मंच संचालन रामाशीष महतो ने की . सभी मानद सदस्यों, आगत अतिथियों और मीडिया कर्मियों को भी पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया. मीडिया कर्मी के इस सवाल पर कि बीस सूत्री कार्यक्रम समिति का वर्तमान मे क्या औचित्य है, उसके जवाब में समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि वर्षो से निष्क्रिय समिति को मुख्यमंत्री नीतीश की सरकार ने प्रखंड स्तर पर सरकारी योजनाओं की सामयिक समीक्षा करने तथा आम जनों की जायज समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा मे प्रमुखता से निष्पादित कराना है. अध्यक्ष अशोक पटेल ने समिति के सभी सदस्यों के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश का आभार व्यक्त किया. समारोह में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक सत्य नारायण राय,शिक्षक राम चंद्र महतो , राम बहादुर सिंह , जदयू नेता अंजनी कुमार कुशवाहा , राज्य के राजनीतिक सलाहकार महेश्वर प्रसाद सिंह, चन्द्रदेव सिंह, डाक्टर मुकेश कुमार सिंह, चांदनी देवी, राम नारायण सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, अंकित कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत महतो , मुखिया चन्द्रमणी सिंह, मनोज कुमार , तरुण कुमार सिंह ,दीपक शाहू ,शिवजी प्रसाद, मणिशंकर चौधरी अयोध्या पंडित, मोहम्मद इमरान आदि थे.

