भाकपा माले मिथिला-तिरहुत जोन द्वारा निकाला गया बदलो सरकार बदलो यात्रा

भाकपा माले मिथिला-तिरहुत जोन द्वारा निकाला गया बदलो सरकार बदलो यात्रा  जे टी न्यूज़, वारिसनगर/समस्तीपुर : भाकपा माले मिथिला-तिरहुत जोन द्वारा निकाला गया बदलो सरकार बदलो यात्रा शुक्रवार को वारिसनगर के मुक्तापुर लक्ष्मी चौक पर प्रवेश किया जहां प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता एवं खेग्रामस जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष जीबछ पासवान के संचालन में सभा का आयोजन किया‌। सभा को पोलिट ब्यूरो सदस्य शशि यादव, केंद्रीय कमिटी सदस्य सह अगिआंव विधानसभा पूर्व विधायक मनोज मंजिल, पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, शनिचरी देवी, बैधनाथ यादव, जीतेंद्र यादव, खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, समस्तीपुर भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य, रंजीत राम, उपेंद्र राय, रौशन कुमार, सुनील कुमार, खुर्शीद खैर, मनीषा कुमारी, वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूलबाबू सिंह, मधुबनी के योगीनाथ मंडल, मयंक दरभंगा के केशरी कुमार यादव, साधना शर्मा, देवेंद्र साह, मुजफ्फरपुर के रामानंदन पासवान, विवेक कुमार आदि ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए स्कीम वर्कर्स के राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकारी ही न्यूनतम मजदूरी कानून की धज्जियां उड़ा रही है। आशा, रसोईया, सेविका-सहायिका, ममता, जीविका आदि को न्यूनतम मजदूरी इतना मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। स्कीम वर्कर्स अपने साथ धोखा करने वाली सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से पदच्युत कराने को अभियान चलाएगी। केंद्रीय कमिटी के सदस्य मनोज मंजिल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 20 वर्षों में बिहार का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। चाहे थाना, अंचल हो या फिर प्रखंड, आपूर्ति या कोई और सरकारी कार्यालय सब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शिक्षा, रोजगार , चिकित्सा की स्थिति दयनीय है। ऐसी सरकार को छात्र-नौजवान, किसान, मजदूर बिहार के नकारा सरकार को हटाकर ही दम लेंगे। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश ने बिहार में बढ़ते हत्या-अपराध के लिए भाजपा-जदयू सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में जरूरत है भाजपा-जदयू को सत्ता से उतार देने की अन्यथा लोकतंत्र, संविधान नहीं बचेगा। एक यादव समाज का कथावाचक को कथावाचन करने पर उसे पेशाब पिलाया गया, उसे बाल छिलकर टहलाया गया। सरकार अडानी-अंबानी से सांठगांठ कर सामंती राज वापस लाना चाहती है। कहीं कुशवाहा समाज तो कहीं सहनी समाज आदि के बच्चियों के साथ रेप होता है तो रेपिस्टों को सजा दिलाने के बजाय उसे बचाने में भाजपा लग जाती है। तमाम दलित- पिछड़ा-अति पिछड़ा के साथ सरकार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि 65 फिसदी आरक्षण को मोदी सरकार जानबूझकर 9वीं सूची में नहीं डाली। उन्होंने भगत सिंह, कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब को मानने वाले लोगों को एक होकर जदयू-भाजपा सरकार गद्दी से उतार फेकेंगे। यात्रा के दौरान मुक्तापुर लक्ष्मी चौक, वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय चौक, नकटा चौक, पुरनाही में नंदकिशोर राय के निवास स्थान के पास, सतमलपुर, आजाद चौक आदि दर्जनभर जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सड़कों पर जुलूस भी निकाला गया।

Related Articles

Back to top button