राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का प्रेस कॉन्फ्रेंस
जे टी न्यूज, खगड़िया :
खगड़िया के परिसदन में नौगछिया से लौटने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कान्ति सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष के उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि नौगछिया के घटना को लेकर राजद की टीम नौगछिया गई थी। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है। हमलोग अभी नौगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के अम्भू गाँव से आ रहे हैं।इस गाँव के एक अतिपिछड़ा वर्ग के महिला के साथ जघन्य अपराध हुआ है जो बहुत ही निदनीय घटना है।अतिपिछड़ा वर्ग की महिला का हत्या बहुत ही क्रूरता से की गई है पहले बलात्कार की गई और तेजाब छिड़क कर हत्या कर दी गई ।यह अपराध करने वाले अपराधी एक खास वर्ग का है जिनको सत्ता और पुलिस दोनों का संरक्षण प्राप्त है इसलिए इस तरह के घटना करने वाले अपराधी का मन बढ़ा हुआ है और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।महिला अतिपिछड़ा समाज की थी बगीचा में सुबह आम चुनने गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सामंतवादी लोगों ने इस तरह का अपराध को किया है इनको सत्ता का सरंक्षण पाप्त है। घटना के दो-तीन बाद 17 जून को गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज किया गया और 18 जून को महिला का शव बरामद किया गया। अपराधी और पुलिस ने साजिश के तहत उसी समाज के एक डीलर से आवेदन लिखवाया कि महिला विक्षिप्त थी बराबर बेहोश हो जाती थी। पुलिस और अपराधी इस मामला को चालाकी से दूसरे तरफ मोरना चाह रही है अभी तक महिला का शव उसके परिजन को नहीं दिया है। जाँच के नाम पर टालमटोल कर रही है।
बिहार में लॉ इन ऑडर नाम का कोई चीज नहीं रह गया है। इस गाँव में सामंतवाद का खेल चल रहा है यहाँ पिछड़ों, दलितों और कमजोर लोगों के साथ यह निर्ममता खेल बहुत दिनों से चल रहा है कोई बिलन वाला नहीं है खासकर इस वर्षों का काला अध्याय नीतीश के शासन का है इस सरकार में कोई गरीब का सुनने वाला नहीं है। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है अपराधी खास वर्ग हैं जिन्हें सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है और अपराध को अंजाम दे रहे हैं।इस गाँव के कमजोर लोग कुछ नहीं बोल पा रहे हैं कि सत्ता संरक्षित अपराधी मारेगा पुलिस केस में फंसा देगा लॉ डरे सहमे हुए हैं। ऐसा कोई जिला नहीं है जहाँ हत्या ,रेफ,किडनेपिंग,लूट नही हो रहा हो। सरकार पूरी तरह से अचेत अवस्था में है।पुलिस का भी इनकाउंटर अपराधी द्वारा कर दिया जा रहा है।कोई ऐसा ब्लॉक ,गाँव नहीं बचा जहां घटनाएं नही हो रही है।बिहार की सरकार पूरी तरह से निक्कमी हो चुकी है।कोई देखने वाला नहीं रह गया है।मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं उनको बिहार में हो रहे घटनाओं से कोउ मतलब नहीं रह गया है।बिहार असुरक्षित हाथों में है।रिटायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी बिहार को नहीं चला पा रहे हैं।
नौगछिया के घटना का देखरेख बढ़िया समाजवादी वकील को रखकर राष्ट्रीय जनता दल अपराधी को सजा दिलाने की काम करेगी।स्थानीय राजद के कार्यकर्ता पीड़ित के मदद के लिए खड़े हैं। इस घटना की जानकारी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को देगें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कान्ति सिंह ने कहा कि नौगछिया में एक खास वर्ग के अपराधी ने जघन्य अपराध किया है जिन जाति के लोगों के साथ यह घटना घटी है वे अतीपिछडा वर्ग के और कमजोर हैं कुछ बोलने से भी कतराते हैं।सत्ता का संरक्षण उन अपराधियों को है जिन्होंने यह जघन्य अपराध किया है।ये लोग किनके पास जायेगें पुलिस प्रशासन का सहयोग इन लोगों को नहीं मिल रहा है हमलोग आज पीड़ित परिवार से मिलने गये थे और उनको यह विश्वास दिलाया कि आपकी ताकत बनकर आपलोगों को न्याय दिलायेंगे। यह सुशासन की सरकार नही है महारक्षस राज चल रहा है। ये लोग 2005 के पहले की बात करते हैं आज की स्थिति क्या है आज की स्तिथि यह है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है पूरे बिहार में प्रतिदिन कहीं न कहीं महिलाओं के साथ बलात्कर छिनतई की घटनाएं हो रही है अपराधी घर में घुसकर हत्या कर देते हैं। अपराध चरम सीमा पर है लोग डरे सहमे हैं कि सड़क पर निकलेगें तो कहीं मेरी हत्या न हो जाय महाराक्षस राज चल रहा है पटना की सड़कों पर दिन दहाड़े गोली चल रही है हत्या हो रही है। खगड़िया के पसराहा में भी अपराधियों माँ बेटे की हत्या कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास के पास अपराधी ने गोली चलाया।डबल इंजन की सरकार है फिर भी इन लोगों से सत्ता नहीं संभल रही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने कहा था कि सिंहासन खाली करो कि जनता की सरकार आ रही है इसबार जनता की सरकार आ रही है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी उस पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री ही सबसे बड़का झूठा हैं सिवान में बोल रहे थे कि बिहार में रेल इंजन कारखाना से रेल इंजन बनकर पूरे भारत मे जा रहा है हम करवाये हैं उनको झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आया कि बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना लालू प्रसाद यादव ने लगवाया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार,पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,राजद नेता राजकिशोरराज सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।



