नहीं रहे बिहार के वयोवृद्ध माकपा नेता का. राजकौशल मिश्र
नहीं रहे बिहार के वयोवृद्ध माकपा नेता का. राजकौशल मिश्र 
जे टी न्यूज, कन्नूर,केरल : सीपीएम बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि बहुत ही भारी मन से आपको सूचित कर रहे हैं कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार के वरिष्ठ नेता रहे,बिहार राज्य किसान सभा के राज्य नेतृत्व में रह चुके लगभग 95 वर्ष पार कर चुके कामरेड राजकौशल मिश्र अब हमारे बीच नहीं रहे ।वो आज 5:40 शाम में अंतिम सांस लिए ।कामरेड मिश्रा जी बिहार पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य के अलावा बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं ।राज कौशल मिश्र के नेतृत्व में अनेक जमीन की लड़ाइयां लड़ी गई। जिसमें पश्चिम चंपारण के रजहवा रजही में हजारों एकड़ जमीन की लड़ाई भी उनके नेतृत्व में लड़ी गई थी। कामरेड मिश्रा के नेतृत्व में भोलापुर खरहट में बिलासपुर एस्टेट की जमीन पर लड़ाई लड़ी गई ।जिसमें कामरेड गोपालन नगर भी बसाया गया। बगहा के भैंसही में तिवारी जी की जमीन भी उन्हीं के नेतृत्व में कब्जा किया गया ।इस तरीके से चम्पारण के भूमि संघर्ष के वे अगुआ दस्ता रहे। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आज 5:40 संध्या समय में वह हम सब को छोड़कर चले गए ।उनकी कमी न केवल पश्चिम चंपारण की पार्टी और किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाएगा ।बल्कि बिहार और झारखंड के साथियों के साथ उनकी सहभागिता रही है ।
मैं पार्टी की बिहार राज्य कमिटी की तरफ से उन्हें नम आंखों से लाल सलाम देता हूं।अभी केरल के कन्नूर में अखिल भारतीय किसान सभा की केंद्रीय किसान कमेटी की बैठक में शामिल हूं । बिहार राज्य किसान सभा की तरफ से भी उनको लाल सलाम करता हूं।
30 जून की सुबह 9 बजे नौरंगिया में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी का झण्डा झुका रहेगा।


