बिहार की धरती से उठी बिरयानी चावल की खुशबू, आईटीसी-कारगिल को दे रही टक्कर”
शिवजी साह ने स्थानीय संसाधनों से रचा नया इतिहास उच्च गुणवत्ता वाला बासमती और चावल अब 'शाश्वत' नाम से हर घर की पसंद
बिहार की धरती से उठी बिरयानी चावल की खुशबू, आईटीसी-कारगिल को दे रही टक्कर”
शिवजी साह ने स्थानीय संसाधनों से रचा नया इतिहास
उच्च गुणवत्ता वाला बासमती और
चावल अब ‘शाश्वत’ नाम से हर घर की पसं

जे टी न्यूज, हाजीपुर/वैशाली:
जहां एक ओर आईटीसी और कारगिल जैसी मल्टीनेशनल कंपनियाँ बरसों से भारतीय बाज़ार में बासमती और बिरयानी चावल का स्वाद परोस रही हैं, वहीं बिहार की भूमि पर एक समाजसेवी उद्यमी ने एक नई मिसाल कायम कर दी है।
शिवजी साह बिहार के माटी पुत्र, ने ‘शाश्वत ब्रांड’ के नाम से बासमती और बिरयानी चावल को न केवल लॉन्च किया है, बल्कि स्वाद, गुणवत्ता और किफायती मूल्य के दम पर यह ब्रांड बाजार में तेजी से लोकप्रियता भी बटोर रहा है।
*स्वदेशी स्वाद, वैश्विक गुणवत्ता:*
शाश्वत ब्रांड का चावल अपने बेहतरीन स्वाद, लंबाई, सुगंध और कुकिंग क्वालिटी के लिए जाना जा रहा है। यही कारण है कि यह बिहार ही नहीं, अन्य राज्यों में भी बिरयानी प्रेमियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
*समाज से सहयोग की अपील:*
आज हम गर्व से कह सकते हैं कि जो बिरयानी चावल हमारे लिए बना है, वह ‘शाश्वत ब्रांड’ का है और श्री शिव जी शाह द्वारा प्रायोजित है। यह समय है कि हम सब मिलकर इस स्वदेशी प्रयास को और ऊँचाई पर पहुँचाएं।
*संदेश समाज के लिए:*
हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम इस ब्रांड को न सिर्फ अपनाएं, बल्कि अपने आस-पास के व्यवसायियों, दुकानदारों और आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुँचाएं।
शाश्वत ब्रांड न केवल चावल बेच रहा है, बल्कि बिहार और समाज के गौरव को भी बढ़ा रहा है।
शिव जी साह को शत-शत साधुवाद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

