स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई चालू करने की मांग

स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई चालू करने की मांग जे टी न्यूज, खगड़िया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोशी नगर इकाई ने स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई चालू करने की मांग की हैं । अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार एवं कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को कोशी कॉलेज किरानी सतीश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया ।
नीलेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के स्थापना के इतने वर्ष हों जाने के उपरांत भी आज यह कॉलेज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा हैं, कभी कोशी का कैम्ब्रिज कहा जाने वाले इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में मात्र 04 विषयों की पढ़ाई होती हैं ।

वही पायल प्रवीण ने बताया हमारा खगड़िया पिछड़ा जिला की श्रेणी में आता हैं साथ ही साथ बाढ़ की विभीषिका से भी हमलोग त्रस्त हैं। पिछला क्षेत्र होने के कारण यहां के छात्र पढ़ाई के साथ साथ किसानी भी करते हैं । सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नही होने के कारण स्नातक करने के उपरांत यहां के छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए मजबूरी में अन्य जिला जाना होता हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुलपति से मांग करती हैं कि छात्रों की समस्या को देखते हुए अगले सत्र से कोशी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की सभी विषयों की पढ़ाई चालू की जाएं।
वही अभाविप के छात्र नेता अमन पाठक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नही रहने के कारण आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। अगर जल्द ही सभी विषयों में स्नातकोत्तर(पीजी) की पढ़ाई कोशी कॉलेज में नही चालू होती हैं तो आभविप चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय प्रशासन को जगाने का कार्य करेगी ।
मौके पर पंकज कुमार, निरंजन कुमार, सुदर्शन कुमार, अफताब हुसैन, अदिति कुमारी, सीमा कुमारी, पायल प्रवीण, आदिति झा , जानवी कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी ,प्रतिभा सिंह, सपना कुमारी , नैंसी कुमारी , पुष्पा कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन राणा प्रताप एवं दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्रा उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button