भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला जुलूस प्रखंड मुख्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला जुलूस प्रखंड मुख्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जे टी न्यूज, पूसा/समस्तीपुर :प्रखंड के ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई तमाम योजनाओं की जांच, मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट,भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड करने,आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली,नाम जोड़ने एवं जियो टैगिंग के नाम पर जनता से की गई नाजायज़ वसूली आदि की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पूसा के मानस मंदिर से जुलूस निकाल विभिन्न मार्ग से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुँचकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद मनरेगा कार्यालय के सामने सभी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो धरना पर बैठ गए। इसका नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मनरेगा की योजनाएं दलाल बिचौलियों की गिरफ्त में है। ठहरा पंचायत में योजनाओं में फर्जी निकासी का बोलबाला है। मनरेगा में लूट-खसोट,भ्रष्टाचार व फर्जी निकासी के असली संरक्षणकर्ता मनरेगा पीओ हैं। पीओ ने मनरेगा में लूट मचाने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने आगे कहा कि भाकपा-माले की प्रखंड कमिटी सदस्यों के साथ डीडीसी महोदया के द्वारा किसी भी योजना की जांच की जा सकती हैं। साक्ष्य की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब तक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय, उषा सहनी, समेत भाग्यनारायण राय, बिराजी दास, सेवक पासवान, रेखा देवी, सीता देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, सुनिता देवी, सुमित्रा देवी, अन्नू देवी, ज्योति देवी, सरस्वती देवी, रेश्मा देवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button