शादी का झांसा देकर 8 महीने तक नवालिक युवती का किया शोसन प्राथमिकी दर्ज चार आरोपित
शादी का झांसा देकर 8 महीने तक नवालिक युवती का किया शोसन प्राथमिकी दर्ज चार आरोपित
जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च० : स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषन करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताई है कि पड़ोसी मनीष कुमार ने शादी का वादा कर 8 महीने तक संबंध बनाए. पंडिता ने उसे गर्भवती होने की बात भी बताई.पीड़िता ने बताया कि 29 जून को मनीष उसके घर आया. उसने शादी की बात की तो मनीष ने गाली-गलौज और मारपीट करने लगा,. शोर -सराबा सुनकर युवती का भाई और मां पहुंचे. पीड़िता ने उन्हें पूरी बात बताई. इसके बाद तीनों मनीष के घर गए और घटना की जानकारी दी. वहां मनीष, उसकी मां रेणू देवी, चाचा उपेंद्र महतो और चचेरा भाई मुकेश कुमार भड़क गए. उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट कर तीनों को घर से भगा दिया. बताया जाता है कि मनीष पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीड़िता के पिता गूंगे और बहरे हैं. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मनीष और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.




