पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: प्रोफेसर मुश्ताक अहमद

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: प्रोफेसर मुश्ताक अहमद जे टी न्यूज़, दरभंगा : वायु प्रदूषण आधुनिक युग में मानव समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों ने मनुष्य को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कर दिया है तथा मौसम में अप्रत्याशित परिवर्तनों से हमें विभिन्न आपदाओं का सामना करना पड़ता है और इसका एकमात्र कारण पर्यावरण का असंतुलन है। ये विचार इस सी एम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने व्यक्त किए। प्रो. अहमद ने महाविद्यालय परिसर में वन महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के अंतर्गत आता है। इसी संबंध में शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। आज महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। प्रोफेसर अहमद ने बताया कि इस पूरे सप्ताह महाविद्यालय परिसर एवं उसके आसपास महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाईयों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर बोलते हुए डॉ मयंक श्रीवास्तव, डॉ शशांक शुक्ला एवं डॉ अभिमन्यु कुमार ने कहा कि जब तक पर्यावरण संतुलन ठीक नहीं हो जाता, तब तक ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बनी रहेगी, इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण को बढ़ावा देना आवश्यक है। डॉ शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष कॉलेज परिसर में बाहर से कई नए पौधे मंगाए गए हैं, जिन्हें लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि हर वर्ष कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाते रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप कॉलेज परिसर सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़ों की हरियाली से भरा हुआ है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुमेधा श्रीवास्तव, अंशु प्रिया, मनोहर मिश्रा, ताइबा फातिमा, दिव्यानी तथा पप्पू कुमार उपस्थित रहें और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Articles

Back to top button