शिक्षा सचिव, निदेशक और उपाध्यक्ष से भेंट

शिक्षा सचिव, निदेशक और उपाध्यक्ष से भेंट जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर कामेश्वर झा एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल से भेंट किया। कुलसचिव ने शिक्षा सचिव से मुंगेर विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण के बावत पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में निदेशक,उच्च शिक्षा विभाग से मिलकर अद्यतन स्थिति प्राप्त करें। उन्होंने आवेदन को निदेशक के नाम अग्रसारित कर दिया । निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन-चार दिन पहले मुंगेर समाहर्ता का पत्र आया है जिसमें जमीन अधिग्रहण के लिए राशि की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग गंभीर है। मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी समस्याओं का निदान यथाशीघ्र किया जाएगा। कुलसचिव ने बिहार सरकार के उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर कामेश्वर झा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का लंबित कार्य शीघ्र पूरा होगा।

Related Articles

Back to top button