जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया

जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया जे टी न्यूज, परबत्ता/ खगड़िया:
विभागीय निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता खगड़िया में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया। साथ इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग, भाषण, वृक्षारोपण और प्रभात फेरी के ज़रिए समाज एवं राष्ट्र को जल की महत्ता और उपयोगिता के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। मुसकान कुमारी, शिवानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी , ज्योति कुमारी और लव कुमार ने पेंटिंग में हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया गया।
साथ ही कोमल कुमारी अपने भाषण के जरिये जल के महत्व को बताया। शिक्षक रियाज़ उद्दीन के द्वारा इन सारे पहलुओं पर अगुवाई की गई।और बताया गया कि अगर हम लोग पानी के उपयोग करने में सावधानी नहीं बरतते हैं तो कल को पानी भी पेट्रोल हो जाएगा।। और अभी से पानी बाजारों में बोतलों में बिकना प्रारंभ हो गया है। यूथ एवं यूको क्लब के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वर्ग पांच के छात्र सुमित कुमार के द्वारा गंदे पानी को घरेलू स्तर पर साफ करने के तरीके और उपयोग के लायक बनाने के विधि को प्रयोग करके बताया गया।। इस अवसर पर सभी बच्चे उत्साहित दिखे और अपना अपना योगदान दिये। आरती कुमारी, शिवानी कुमारी प्रिया कुमारी, नीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, कनकलता कुमारी, लव कुमार मनजीत कुमार सुमन कुमार गुड्डू, कुमार अमित कुमार, प्रियांशु कुमार इत्यादि पर चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार मोहम्मद रियाजुद्दीन सजन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजलि कुमारी, उषा कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सिंधु कुमारी इत्यादि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button