बीएनएमयू में “नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री” पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 29-30 अगस्त को होगा आयोजन

बीएनएमयू में “नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री” पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 29-30 अगस्त को होगा आयोजन/ इनोवेशन, ग्रीन टेक्नोलॉजी और रिसर्च फ्रंटियर्स पर जुटेंगे देशभर के साइंटिस्ट और स्कॉलर जे टी न्यूज, मधेपुरा:
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU), मधेपुरा में विज्ञान की दुनिया को नई दिशा देने जा रहा है रसायन शास्त्र विभाग। आगामी 29-30 अगस्त को विश्वविद्यालय नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री: इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Seminar) आयोजित करने जा रहा है, जो उभरते शोध, ग्रीन इनोवेशन और इंडस्ट्री 5.0 के विज़न पर केंद्रित होगा।

इस टेक्नोलॉजी-फॉरवर्ड सम्मेलन में देश के अग्रणी वैज्ञानिक, शिक्षाविद, इंडस्ट्री लीडर और रिसर्चर भविष्य की रसायन शास्त्र की दिशा पर विमर्श करेंगे। यह आयोजन काउंसिल ऑफ केमिकल साइंसेज़ के सहयोग से हो रहा है।

विमर्श के मुख्य विषय होंगे:

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग का रसायन अनुसंधान में उपयोग

हरित रसायन और पर्यावरण अनुकूल नवाचार

नैनो तकनीक और स्मार्ट सामग्री

औषधीय रसायन तथा औद्योगिक प्रयोग में हो रहे बदलाव

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

सार (एब्सट्रेक्ट) जमा करने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2025

स्वीकृति/अस्वीकृति की सूचना – 18 अगस्त 2025

पंजीकरण की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2025

पंजीकरण शुल्क विवरण:

उद्योग क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि: ₹3000

शिक्षण संकाय सदस्य: ₹2000

शोधार्थी: ₹1500

छात्र-छात्राएँ: ₹1000

आयोजन समिति की संरचना:

मुख्य संरक्षक – कुलपति प्रो. बी.एस. झा

संरक्षक – विभागाध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार

संयोजक – डॉ. अनिक कुमार

आयोजन सचिव – डॉ. अरुणाव सेनगुप्ता

सह-सचिव – डॉ. अक्षी त्यागी

कोषाध्यक्ष – डॉ. पंचानंद मिश्र

प्रचार-प्रसार प्रभारी – डॉ. जैनेंद्र कुमार (हिंदी), डॉ. संजय कुमार (वाणिज्य)

आवश्यक समितियों का होगा गठन:

संगोष्ठी के सुव्यवस्थित संचालन हेतु स्मारिका समिति, स्वागत समिति, आवास व्यवस्था समिति सहित कई अन्य उपसमितियाँ गठित की जाएंगी, जो जिम्मेदारियों को व्यवस्थित रूप से निभाएंगी।

बैठक में शामिल प्रमुख शिक्षाविद:

विभागाध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव (जीव विज्ञान), डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अबुल फजल (क्रीड़ा समन्वयक), डॉ. एहसान, डॉ. संजय परमार, डॉ. पंचानंद मिश्र, मोना, नीलेश, प्रभाष कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।

बीएनएमयू का यह शैक्षणिक आयोजन रसायन शास्त्र के भविष्य की दिशा तय करने की ओर एक ठोस और नवाचारी कदम है — जहां प्रयोगशाला से लेकर उद्योग तक, हर पहलू पर संवाद होगा।

Related Articles

Back to top button