64 वर्षीय व्यक्ति को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत
64 वर्षीय व्यक्ति को सांप काटने से इलाज के दौरान मौतजे टी न्यूज, खगड़िया :जिले के तय अलौली थाना अंतर्गत हरिपुर निस्ता पंचायत निवासी वार्ड नं०~12 के महेश महतो पिता स्वर्गीय रघुनी महतो के 64 वर्षीय पुत्र को जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गया।परिजनों ने बताए कि रात लगभग 9 बजे शौच करने खेत में जाने के क्रम मे सांप ने काट लिया। ग्रामीणों के सहयोग से बेगूसराय जिले के बखरी सकरपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां ईलाज कराने के दौरान उनका मौत हो गया। वही इस घटना को लेकर पंचायत मुखिया अनिल शर्मा वार्ड सदस्य अशोक महतो ने अलौली थाना को जानकारी दिए, घटना की जानकारी मिलते ही अलौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जिसे कागजी कार्रवाई दुरुस्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया।