श्री 108 नागपंचमी कमिटी द्वारा नागपंचमी उत्सव मनाया गया
श्री 108 नागपंचमी कमिटी द्वारा नागपंचमी उत्सव मनाया गया
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आज मंगलवार को वारिसनगर प्रखंड के रामपुर विशुन में श्री श्री 108 नागपंचमी कमिटी द्वारा नागपंचमी उत्सव बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया l भक्तों द्वारा नागों की पूजा अर्चना की गई l इस अवसर पर मौजूद राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंदन सहनी ने कहा कि नाग की पूजा के पीछे ये भी एक संदेश छुपा है कि बुरे और कड़वा बोलने वाले लोग भी हमारे सच्चे हितैषी होते हैं. नाग प्राकृतिक सफाई कर्मी भी है. वे विभिन्न प्रकार के कीड़े मकोड़ों को खा जाते हैं. जिससे किसानों की फसलों और लोगों की रक्षा होती है, और पर्यावरण में संतुलन बैठता है l नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से भय, रोग और अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है । एक कथा के अनुसार, राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय ने नागों से बदला लेने के लिए एक यज्ञ किया था। इस यज्ञ में सभी नाग जलने लगे, तब ऋषि आस्तिक ने यज्ञ को रोककर नागों की रक्षा की l उस दिन पंचमी तिथि थी, जिसे नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है l इस अवसर पर श्री श्री 108 नागपंचमी उत्सव, रामपुर विशुन, वारिसनगर के अध्यक्ष -अमरनाथ महतो, सचिव -उमेश महतो, संचालक -सुधीर महतो, सहयोगी -ललन महतो, नवीन महतो, जितेन्द्र सहनी, रघुनाथ सहनी, कन्हैया झा तथा मुस्कान कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे l



