चेनारी पुलिस एक देसी कट्टा आठ जिंदा कारतूस 13 पीस 12 बोर का कारतूस किया बरामद

चेनारी पुलिस एक देसी कट्टा आठ जिंदा कारतूस 13 पीस 12 बोर का कारतूस किया बरामद

जे टी न्यूज, चेनारी(रोहतास)जिला रोहतास के चेनारी थाना अंतर्गत चंदनपुरा मोड़ के पूरब करीब 50 मीटर सादोखर जाने वाली सड़क के दक्षिण किनारे पेड़ के पास से एक देशी कट्टा,8 जिंदा कारतूस जिसके पेंदी पर 8 MM KF अंकित तथा तेरह (13)पीस 12 बोर का कारतूस बरामद हुआ किया है। इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर क्षेत्र में छापामारी अभियान तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button