जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया उद्घाटन

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया उद्घाटन

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर सभी मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला रोहतास के अनुमंडल कार्यालय सासाराम परिसर में स्थापित इ वी एम डेमोंनेसट्रेशन सेंटर को 17.07.2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,रोहतास द्वारा उद्घाटन किया गया। इवीएम डेमोंनेसट्रेशन सेंटर दस बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक आम जन के लिए खुला रहेगा।जहाँ वे मॉक मतदान कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सासाराम अनुमंडल कार्यालय के अतिरिक्त अनुमंडल कार्यालय,बिक्रमगंज एवं अनुमंडल कार्यालय डिहरी में भी इवीएम डेमोंनेसट्रेशन सेंटर खोले गये है। जो बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा होने तक कार्यरत रहेगें।
अनुमंडल कार्यालयों में स्थापित इवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर में एफ एल सी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जो एम थ्री मॉडल एसील निर्मित है। इन मशीनों में एक सी यू के साथ चौबीस बीयू जोड़े जा सकते है। प्रत्येक बीयू में 16 कंडिडेट बंटन होते है। इस प्रकार एक सी0यू0 के साथ 284 कंडिडेट के लिए मतदान किया जा सकता है। वी०वी०पैट में मतदान के समय पेपर स्लिप 07 सेकेन्ड तक दिखाई पड़ती है। इस स्लिप में कंडिडेट का क्रमांक, प्रतीक चिन्ह एवं उसका नाम अंकित रहता है। इसके पश्चात यह ड्रॉप बॉक्स में गिर जाती है, इसे मतदाता प्राप्त नहीं कर सकते है। ई०वी०एम० मशीने स्टैंड एलौन अर्थात किसी नेटवर्क से जुड़ी नहीं है। इस लिए इन्हें टेंपर नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button