राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जे टी न्यूज, खगड़िया: शनिवार को परबत्ता विधानसभा में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ,प्रदेश महासचिव नन्दू यादव,उमेश पंडित ने मदारपुर,धनखेता, गोगरी,मुश्कीपुर, शिशवा, बरैटा ,पितोनझिया आदि में बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनिरिक्षण कार्यक्रम 2025 में राष्ट्रीय जनता दल के बी एल ए टू , पंचायत स्तर ,बूथ स्तर के राजद कार्यकर्ता एवं बीएलओ से समन्वय बनवाकर आम मतदाताओं के बीच जाकर मतदाता को जागरूक कर कहा कि हमलोग नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर सभी विधनसभा जाकर हर मतदाता तक पहुचकर हर नाम को सुरक्षित करना ही लक्ष्य है।

आज हमलोग परबत्ता विधानसभा के सभी बूथों के मतदाता से मिलकर उनसे जानकारी लिए कि बी एल ओ उनसे मिलकर उनका फार्म भरवाया कि नहीं, यदि भरवाया तो प्राप्ति रसीद दिया कि नहीं ,जिन मतदाता से बी एल ओ जिन मतदाताओं का फार्म नहीं भरवाया है राजद के बी एल ए टू बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर मतदाता से फार्म भरवाना प्रारंभ कराया और रिसीविंग देने को कहा । साथ ही साथ आम मतदाताओं को भी सजग करते हुए कहा आपलोग बी एल ओ से मिलकर अपना फार्म भर लें ताकि मतदाता सूची से आपका नाम नहीं कटे । अगर बीएलओ पक्षपात करते हैं फार्म भरने में आनाकानी करते हैं तो राजद के स्थानीय बी एल ए एवं राजद के कार्यकर्ता से मिलकर इसकी जानकारी दें।
प्रदेश महासचिव नन्दू यादव और उमेश पंडित ने कहा कि प्रवासी मजदूर, छात्र ,महिलाएं ,वरिष्ठ नागरिक एस सी ,एस टी गरीब तबके के लोगों से विशेष रूप से मिलकर उनको जागरूक किया कि आपके पास पूरा दस्तावेज है कि नहीं अगर नहीं है तो राजद के कार्यकर्ता से मिलें आपको सहयोग कर दस्तवेज की व्यवस्था करेंगे और बी एल ओ को दोबारा बुलवाकर फार्म के साथ दस्तवेज उपलब्ध कराएंगे ताकि जो आपलोगों के नाम काटने की साजिश है वह नाकाम हो जाये।
राजद के बी एल ए टू और राजद के कार्यकर्ता कार्यकर्ता सजग होकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं कि किसी भी स्थिति में मतदाता का नाम नहीं कटे। हमलोगों का लक्ष्य है कि हर योग्य मतदाता का नाम बने रहे ,कोई वास्तविक मतदाता छुटे नहीं ,और कोई फ़र्ज़ी नाम शामिल नहीं हो।
मौके पर जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव,युवा जिलाध्यक्ष उदय , गोगरी प्रखंड अध्यक्ष शशि पासवान आदि मौजूद थे।

