फिर पानी में डूबा समस्तीपुर, मुख्यालय के मोहनपुर रोड से गाड़ियों का गुजरना मुश्किल

फिर पानी में डूबा समस्तीपुर, मुख्यालय के मोहनपुर रोड से गाड़ियों का गुजरना मुश्किल जे टी न्यूज,समस्तीपुर:
समस्तीपुर में झमाझम बारिश। मुख्यालय के समस्तीपुर- पटना मार्ग मोहनपुर क्रांति होटल के पास कमरभर जलभराव। शहर के विवेक-विहार, आजादनगर, आदर्शनगर, बारह पत्थर, सरोजिनी गली, अस्पताल रोड, काशीपुर में भीषण जलजमाव। राहगीर एवं वाहन राह बदलकर चलने को मजबूर।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि वर्षा नगर निगम द्वारा नाला, सड़क, जलनिकासी के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च कर वर्षा पूर्व तैयारी का नगर निगम के घोषणा का पोल खोलकर रख दिया है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में जलनिकासी हेतु नाला निर्माण योजना में भयंकर लूट-भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने जलनिकास नाला हेतु नाला निर्माण योजना की संपूर्ण जांच जिलाधिकारी से करने एवं अधूरे नाला निर्माण योजना को युद्ध स्तर पर पूरा करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button