कोरोना जाँच का आयोजन।

जेटी न्यूज

नावकोठी (बेगूसराय)
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महेश्वारा पंचायत के बभनगामा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस शिविर में 150संदिग्ध लोगों का भीटी आर टी पीसीआरसैम्पल, तथा 100 एन्टीजन रेपिड टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लैबटेक्नीशियन के द्वारा संग्रहित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि भीटी पीसीआर सैम्पल की जांच के लिए बेगूसराय भेजा जा रहा है।दो से तीन दिनों के बाद जांच रिपोर्ट आएगा शेफ 100 संग्रहित सैम्पल की जांच एन्टीजन रैपिड कीट के माध्यम से की गई। सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। मौके पर बी एच एम आशुतोष गांधी,बीसीएम सुशील कुमार,लैबटेक्नीशियन अमृत कुमार, अजीत कुमार,रेोशन कुमार, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर कोरोना से बचाव और मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button