जदयू की विधानसभावार बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

बीएलए-2 की खगड़िया भूमिका को बताया अहम

जदयू की विधानसभावार बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा / बीएलए-2 की खगड़िया भूमिका को बताया अहम जे टी न्यूज, खगड़िया:
जनता दल यूनाइटेड के द्वारा “सुशासन के सार, आपके द्वार” अभियान के तहत मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बेलदौर व परवत्ता विधानसभा क्षेत्रों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बेलदौर में यह बैठक पीपरा स्थित एक विवाह भवन में चौथम प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय की अध्यक्षता में तथा संचालन राजेश कुमार चन्द्रवंशी ने किया, वहीं परवत्ता में यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद के आवासीय परिसर में परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह की अध्यक्षता में व संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल मंडल ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला कार्यक्रम समन्वयक परिमल कुमार ने कहा कि बीएलए-2 की भूमिका इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीएलए-2 ही सुनिश्चित करें कि सही मतदाता सूची में जुड़े और फर्जी या मृत मतदाता हटे यह काम दावा आपत्ति के समय सीमा के भीतर कराना जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य के सफल क्रियान्वयन से 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार का निश्चय पुनः साकार होगा।महादलित आयोग के राज्य अध्यक्ष सह जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई मतदाता सूची को शीघ्र बीएलए-2 तक पहुँचाना ज़रूरी है, क्योंकि अभियान की सफलता इन्हीं की सक्रियता पर निर्भर है। उन्होंने सही व निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने पर बल दिया।

इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी इस अभियान को पूरी ताकत से चला रही है। उन्होंने इसे जनहित व लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।

बैठक में विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, महासचिव अनुज कुमार शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चन्देश्वरी राम ने भी संबोधित करते हुए जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं निर्वाचन विभाग से प्राप्त मतदाताओं की सूची को मुल्यांकन कर सही मतदाता छूटे नहीं और गलत जूटे नहीं रणनीति पर बल दिया।मौके पर जदयू के मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, बेलदौर अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,बूलेन झा, प्रवीण पटेल, राजीव भाई पटेल, मनोज कुमार सिंह, चन्दन यादव, संजय सिंह, राधे पासवान, देवेन्द्र चौरसिया, योगेन्द्र सिंह, पृथ्वीचंद सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, बीएलए-2 कार्यकर्ता व अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।इन नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद दम्पत्ति की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित नमन किया।बैठक में जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि यह सुशासन के सार, आपके द्वार अभियान केवल मतदाता सूची तक सीमित नहीं, बल्कि यह शासन और जनता के बीच विश्वास निर्माण की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। सभी कार्यकर्ताओं से इस जनहितकारी मुहिम को गांव-गांव तक पहुँचाने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button