अम्बेडकर फूले विचार मंच के संयोजक अखिलेश्वर दास ने किया शर्मा टोला का दौरा

अम्बेडकर फूले विचार मंच के संयोजक अखिलेश्वर दास ने किया शर्मा टोला का दौरा जे टी न्यूज, परबत्ता/ खगड़िया:
परबत्ता क्षेत्र भ्रमण के दौरान अम्बेडकर फूले विचार मंच के संयोजक अखिलेश्वर दास परबत्ता के तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 02 के शर्मा टोला का दौरा किया. बातचीत के दौरान अखिलेश्वर दास ने कहा पूरा गाँव जलमग्न हो गया है, लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए दिखा. व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं चल रहा है लोग किसी तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहें है. छोटे छोटे बच्चे, बूढ़े पुराने, बीमार लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाने को काफ़ी दिक्कत है. मवेशी को भूसा चारा उपलब्ध नहीं हो पर रहा है, लोगों के साथ साथ मवेशी भी काफ़ी दिक्कतों में जीने को मजबूर है. प्रशासन के द्वारा 2 नाव दिया गया है जिसका परिचालन किया जा रहा है. यहाँ पन्नी, सूखा खाना आदि कि अत्यंत आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button