जिला पदाधिकारी की कड़ी चेतावनी – 10 अगस्त तक शत-प्रतिशत CMR आपूर्ति सुनिश्चित करें

डिफाल्टर पैक्सों पर हो सकती है प्राथमिकी, CMR आपूर्ति में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जिला पदाधिकारी की कड़ी चेतावनी – 10 अगस्त तक शत-प्रतिशत CMR आपूर्ति सुनिश्चित करें / डिफाल्टर पैक्सों पर हो सकती है प्राथमिकी, CMR आपूर्ति में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त जे टी न्यूज, मधुबनी.
जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में खरीफ विपणन मौसम (KMS) 2024-25 के अंतर्गत शत-प्रतिशत CMR आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में मधुबनी जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के कुल 70 पैक्सों में 107 लॉट की CMR आपूर्ति अभी तक लंबित है। इसपर जिला पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी संबंधितों को 10 अगस्त 2025 तक शत-प्रतिशत CMR की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, मधुबनी को सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से 4 लॉट से अधिक लंबित रखने वाले पैक्स – बिशनपुर, कोरहिया एवं बरुआर के पैक्स अध्यक्षों के साथ-साथ रिया राइस मिल एवं लोहट राइस मिल के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी दी और निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर CMR की आपूर्ति हर हाल में पूरी की जाए।
समीक्षा के क्रम में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बेनीपट्टी श्री सुरेश राम द्वारा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने के कारण जिला पदाधिकारी ने उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन पैक्सों की आपूर्ति लंबित है, उनके कार्यालयों में CMR आपूर्ति हेतु नोटिस चस्पा किया जाए और उसकी ऑडियो/वीडियोग्राफी कराकर प्रतिदिन जिला सहकारिता पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही, जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन लंबित पैक्सों को नोटिस निर्गत करें।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई पैक्स या मिल CMR आपूर्ति में डिफाल्टर पाया जाता है तो बिहार सरकार सहकारिता अधिनियम 1935 की धारा 41 के तहत संबंधित पैक्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए वसूली की कार्रवाई की जाएगी। दोषी अध्यक्ष, पदाधिकारी या मिलर को किसी भी स्थिति में छूट नहीं दी जाएगी।

उक्त बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार , प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, अजितेंद्र किशोर सहित सभी बीसीओ, पैक्स अध्यक्ष,मिलर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button