मुंगेर विश्वविद्यालय में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू
मुंगेर विश्वविद्यालय में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू 
जे टी न्यूज़, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय प्रोफेसर संजय कुमार के मार्गदर्शन एवं सक्रियता से वर्षों से लंबित स्नातकोत्तर विभागों की मान्यता एवं पदों की स्वीकृति का मामला वर्तमान विधानसभा सत्र में स्वीकृत हुआ और शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई। कुलसचिव के रूप में मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ कि डेढ़ माह पूर्व कुलसचिव के पद पर योगदान करते ही स्नातकोत्तर विभागों की मान्यता की स्वीकृति प्रदान की गई। गौरतलब है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना मार्च 2018 में एक साथ हुई थी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवं पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विभागों एवं पदों की स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण एवं भवन निर्माण की प्रक्रिया दो वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुकी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान ही स्नातकोत्तर विभागों की मान्यता एवं भूमि अधिग्रहण सह निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। सरकार में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी लंबित कार्यों का निष्पादन मेरे कार्यकाल में ही संभव हो सका। मुंगेर विश्वविद्यालय में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। हमारा काम पहले किए गए कार्यों के आधार पर आगे की रणनीति बनाना और सबसे बड़ी रेखा खींचना रहा है। कुछ लोग जिनके नाम पर ढेरों दाग़ हैं, वे दूसरों के अच्छे कामों को बदनाम करके अपने बुरे कामों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। जो ख़ुद विभिन्न आरोपों में निलंबित और दोषी ठहराया गया है, वह दूसरों के अच्छे कामों और बेदाग़ चरित्र को बदनाम करने का काम कर रहा है। मैंने नालंदा खुला विश्वविद्यालय और पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर काम किया है। हमने अपने काम से दोनों विश्वविद्यालयों का नाम और पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की। वर्तमान में रजिस्ट्रार के रूप में मैंने अपने डेढ़ महीने के कार्यकाल में मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी लंबित कार्यों को पूरा कर लिया है। शेष लंबित कार्यों को माननीय कुलपति से परामर्श और उनके मार्गदर्शन में जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।


