अभय कुमार गुड्डू बने जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया के नए अध्यक्ष खेल के क्षेत्र में नया उत्साह और नेतृत्व की उम्मीद

अभय कुमार गुड्डू बने जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया के नए अध्यक्ष / खेल के क्षेत्र में नया उत्साह और नेतृत्व की उम्मीद जे टी न्यूज, खगड़िया: जिले में खेल एवं युवा विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देश पर पर्यवेक्षक इश्तियाक अहमद ने सर्वसम्मति से हिरोज़ क्लब मानसी के सचिव और एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री अभय कुमार गुड्डू को जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया का नया जिलाध्यक्ष और शंकर कुमार सिंह को सचिव नियुक्त किया है। इस निर्णय की घोषणा सैनिक होटल एंड रिसोर्ट के प्रांगण में एक विशेष बैठक के बाद की गई। जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी, क्लब प्रतिनिधि, खिलाड़ी और स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित थे। वहीं मो.जावेद अख्तर को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, मो.कमाल, रंजन राज और सुशील सिंह को उपाध्यक्ष, रौशन गुप्ता संयुक्त सचिव, संजय कुमार पटेल, सुभाष सिंह और विनय कुमार को उप सचिव, रुपेश रंजन और मनीष कुमार को कार्यालय सचिव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमीर पासवान को कोषाध्यक्ष, मो. शाद उद्दीन, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार और सुभाष साह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। वहीं रौशन कुमार, अंबुज कुमार, आनंद गुप्ता, कैलाश पंडित, निलेश कुमार यादव को सदस्य मनोनीत किया गया‌। यह निर्णय खगड़िया में फुटबॉल को नई दिशा देने, युवाओं को प्रोत्साहित करने और खेल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

नेतृत्व में अनुभव की मिसाल

श्री अभय कुमार गुड्डू न केवल एक कुशल प्रशासक हैं बल्कि फुटबॉल के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और वर्षों का अनुभव भी उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। हिरोज़ फुटबॉल क्लब मानसी के सचिव के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान क्लब ने कई जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने हमेशा जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने, ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और संसाधनों की कमी के बावजूद खेल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। उनकी कार्यशैली पारदर्शिता, समर्पण और सामूहिक निर्णय प्रक्रिया पर आधारित रही है, जिससे क्लब और एसोसिएशन में एक सकारात्मक वातावरण बना है। एसोसिएशन में नई ऊर्जा का संचार जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया में श्री गुड्डू की नियुक्ति के बाद खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में नया जोश देखने को मिल रहा है। उनकी नियुक्ति के साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि जिले में अधिकाधिक फुटबॉल टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा, युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा और खेल के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा।

वहीं श्री गुड्डू ने अपने पहले संबोधन में बिहार फुटबाल एसोसिएशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला फुटबाल एसोसिएशन खगड़िया की नई टीम ऐतिहासिक कार्य को अंजाम देकर जिले का नाम ऊंचा करने के लिए संकल्पित है। खगड़िया में फुटबॉल की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारी प्राथमिकता होगी कि हर गांव, हर पंचायत से खिलाड़ी सामने आएं और उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया जाए। हम जिले को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्राथमिकताएँ और भावी योजनाएँ

अपने आगामी कार्यकाल में जिन प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किए जाने की योजना है उसके बारे में चर्चा श्री गुड्डू ने कहा कि वे जिला स्तरीय फुटबॉल लीग की शुरुआत करेंगे, जिससे क्लबों और खिलाड़ियों को नियमित प्रतिस्पर्धा का अवसर मिल सके।
ट्रेनिंग कैम्प और वर्कशॉप्स विशेषज्ञ कोच द्वारा बच्चों और युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। खेल के मैदानों का विकास पंचायत और नगर निकायों के सहयोग से फुटबॉल मैदानों का जीर्णोद्धार और विकास कराया जाएगा। स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि शैक्षणिक संस्थानों के साथ समन्वय बनाकर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संभव हो सके।
महिला फुटबॉल को प्रोत्साहन देकर लड़कियों और महिलाओं के लिए अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम और टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। फुटबॉलर्स के लिए स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी शारीरिक रूप से सक्षम और फिट रहें।

सामाजिक समर्पण और खेल भावना का समन्वय

श्री गुड्डू का मानना है कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि सामाजिक एकता, अनुशासन और नेतृत्व का माध्यम है। उनके नेतृत्व में एसोसिएशन केवल खिलाड़ियों के तकनीकी विकास तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और एकजुटता लाने का कार्य भी करेगा।

शुभकामनाओं का तांता

अभय कुमार गुड्डू सहित सभी नव निर्वाचित जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी मिलने पर विभिन्न खेल संगठनों, शिक्षण संस्थानों, समाजसेवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। बिहार फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भी श्री गुड्डू सहित अन्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में खगड़िया जिला एक नए युग में प्रवेश करेगा।

Related Articles

Back to top button