बिस्फी में 28 में से पांच पुराने मुखिया ही चुनाव जीत का परचम लहरा सके

बिस्फी में 28 में से पांच पुराने मुखिया ही चुनाव जीत का परचम लहरा सके

संतोष गिरि।जेटी न्यूज। बिस्फी।

प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायत के संपन्न चुनाव के मतगणना परिणाम के बाद 28 मुखिया में 23 नए मुखिया काबिज हुए ।सिर्फ पांच पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचा पाए 23 निवर्तमान मुखिया को लोगो ने नकार दिया ।इस वार के चुनाव में लोगो ने उम्मीदवारों का सभी प्रलोभन को नकारते हुए स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि का चुनाव करने में अपनी सफलता हासिल की । जिन 23 पंचायतो में नए चेहरे काबिज हुए उनमें जगवन पश्चिम के राजेन्द्र पासवान ,जगवन पूर्वी के मंजू देवी बलहा के शहाबुद्दीन ,बिस्फी के बेचन सहनी ,रघौली के शांति देवी ,चहुटा के सुनील चौधरी ,सादुल्हपुर के अभिनाश पासवान, सिंगिया पश्चिम के अमरेश झा ,सिंघासो के रिजवाना खातून ,खैरी बांका दक्षिण के मो.हसनैन ,खैरी बांका उत्तर के ललिता देवी ,नुरचक के गुलशन खातून ,तीसी नरसाम दक्षिण के मो.कादिर ,तीसी नरसाम उत्तर के सबिया प्रवीण, परसौनी दक्षिण के मो.शहनाज ,परसौनी उत्तर के अनिता देवी ,रघेपुरा के सतीश प्रसाद मेहता ,नाहस रुपौली दक्षिण फूल कुमारी , नाहस रुपौली उत्तर के बशिष्ठ नारायण झा , जफरा के गुंजा देवी ,सिमरी के सुधीर कुमार यादव ,भोजपंडौल के ललिता देवी ,औंसी बभनगांवा दक्षिण के तजमून निशा शामिल हैं ।जबकि पांच पुराने चेहरे में सिंगिया पूर्वी के दिलीप साफी ,रथौस के अमजद प्रवेज उर्फ रिंकू ,भैरवा के मो.कफील ,सोहांस के जीबछि देवी ,औंसी बभनगांवा उत्तर के एनयतुल्लाह खां उर्फ मो.मुन्ना शामिल है ।ग्राम कचहरी सिमरी के सरपंच में हीरालाल यादव नए चेहरे है । इसी तरह चार जिला परिषद क्षेत्र वाले प्रखंड में एक मात्र पुराने चेहरे क्षेत्र संख्या 13 से अनिता कुमारी ने अपनी जीत हासिल कर सकी ।क्षेत्र संख्या 10,11एवं 12 में सभी नए चेहरे क्रमशः मेहजवी खातून ,आवदा खातून ,मो .ताजुद्दीन हैं ।वंही वार्ड सदस्य , ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच तथा पंचायत समिति के सदस्य में भी अधिकांशतःनए चेहरे हैं ।

Related Articles

Back to top button