नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सेवा का सम्मान और भरोसे की सरकार
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सेवा का सम्मान और भरोसे की सरकार 
जे टी न्यूज, खगड़िया: एनडीए सरकार ने पुनौरा धाम में माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास कर मीथला की बेटियों का सम्मान बढ़ाया: आचार्य राकेश
खगड़िया,10 अगस्त।
जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने नन्हकू मंडल टोला स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या के श्री राम मंदिर के तर्ज पर मिथिला नगरी के पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) में देश गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों के द्वारा गत 08 अगस्त 2025 शुक्रवार को 882 करोड़ 87 लाख की लागत से माता जानकी के विकसित भव्य मंदिर निर्माण कार्य की भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक छन बताया। उन्होंने संवेदनशीलता और दुरदर्शितापूर्ण इस पुनीत कार्य के लिए गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कोटिश: आभार जताते हुए कहा कि माता जानकी के मंदिर निर्माण से सांस्कृतिक विकास के नये युग का साक्षात्कार होगा।
श्री शास्त्री ने कहा कि हमारी नीतीश सरकार आम आदमी की मेहनत को पहचान कर उसे सम्मान में बदल कर लोकतंत्र को जीवंत किया है। इनकी नीतियाँ केवल घोषणाओं तक सीमित न रहकर ज़मीन पर साफ असर दिखा रहे हैं। फलस्वरूप विकास पुरुष नीतीश कुमार के प्रति बिहार वासियों का भरोसा और अधिक गहराता जा रहा है।
हमारे आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की बेमिसाल उपलब्धियां बिहार को समृद्धि, समानता व आत्मनिर्भरता की दिशा में खुशहाली का सफर है।साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा हाल के दिनों में जो कदम उठाए गए हैं, वे न केवल विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के मानदेय व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में इजाफा और 125 यूनिट मुफ्त बिजली गरीबों के घर उजाला हैं, बल्कि राज्य की सेवा भावना और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।
ये सभी निर्णय न केवल आर्थिक सहयोग हैं, बल्कि आशा, ममता , रसोईया, अनुदेशक, रात्रि प्रहरी जैसे इन सेवकों की सामाजिक गरिमा को भी पुनर्स्थापित करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही। सामाजिक सुरक्षा की श्रेणी में भी एक ठोस कदम बढ़ाया गया है। अब बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को ₹1,100 की पेंशन दी जा रही है, जो पहले ₹400 थी। यह बदलाव महज ‘राशि’ नहीं, बल्कि ‘राहत’ है। एक आश्वासन कि जो अकेले हैं, नीतीश सरकार उनके साथ है ।
ऊर्जा के क्षेत्र में भी सरकार की पहल सराहनीय रही है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने जहां लाखों घरों को रौशन किया है, वहीं लाखों परिवारों की मासिक आमदनी पर पड़ने वाले बोझ को भी हल्का किया है
उन्होंने शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को भी सराहनीय बताया। श्री शास्त्री ने कहा कि यह न केवल शिक्षकों की चिंता दूर करेगा बल्कि बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को भी सुरक्षित बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।



